Tight security arrangements have been made in the capital in view of the parade on the occasion of Republic Day. Due to this, metro services will also be affected. There will be no parking facility at any metro station of Delhi-NCR from 6 am to 2 pm today. Apart from this, traffic from Vijay Chowk to India Gate from 6 pm will be completely restricted.
गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस कारण मेट्रो सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। आज सुबह 6 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक दिल्ली-एनसीआर के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा शाम 6 बजे से विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
#RepublicDay #DelhiMetroParking #DMRC